Saturday, 24 May 2014
क्या आप जानते हैं कि....
अपने शपथ ग्रहण समारोह में मोदी जी ने पिग्गिस्तानी शरीफ को न्योता क्यों भेजा है...???
क्योंकि....मेरे बहुत सारे मित्र दुविधा में हैं कि अपने शपथग्रहण समारोह में मोदी जी द्वारा पिग्गिस्तानी शरीफ को बुलाये जाने पर वे अपनी क्या प्रतिक्रिया दें...
असल में इसके निहितार्थ काफी अच्छे हैं और मोदी जी द्वारा किये गए ये कार्य हमारे हिंदुस्तान को दक्षिण एशिया में एक महाशक्ति एवं मोदी जी को एक चक्रवर्ती सम्राट के रूप में स्थापित कर देगा...!
ऐसा कर मोदी जी ने दुनिया को यह संदेश दे दिया है कि.... हम हिंदुस्तानी अपने पडोसी देशों के साथ शांति और मित्रता का सम्बन्ध रखना चाहते हैं और उसके लिए हम लगातार प्रयासरत भी हैं...
क्योंकि... कल को उपद्रव फ़ैलाने के आरोप में जब पिग्गिस्तान को लतियाया जायेगा तो .... किसी को यह कहने का मौका ना मिले कि.... हिंदुस्तान उसपर दादागिरी अथवा जुल्म कर रहा है और , उसे इसका मौका ही नहीं मिला कि ... वो खुद को सुधार सके....!
दूसरे शब्दों में कहा जाए तो..... मोदी जी ... पिग्गिस्तानी शरीफ को न्योता देकर.... पिग्गिस्तानी की मजबूत घेराबंदी प्रारम्भ कर दी है.... और, पिग्गिस्तान को सुरक्षात्मक मुद्रा में ला दिया है...
अब कुछ हो या ना हो.... शरीफ तो गयो..... क्योंकि...... हमारे हिंदुस्तान का नमक खाने के बाद .... पिग्गिस्तानी चरमपंथी .... शरीफ का जीना दुश्वार कर देने वाले हैं..... और, अगर उसने नमकहरामी की तो..... मोदी जी उसे डंडा कर उल्टा देंगे.....
अगर सीधे सीधे कहूँ तो.... यह कुछ वैसा ही जैसा कि हम बचपन से बलि देने के सन्दर्भ में देखते हैं कि ..... बलि देने से पहले ... उस बकरे को तबियत से पुचकारा जाता है और उसे भरपेट घास खिलाई जाती है...!
दुश्मनों को उसके ही जाल में उलझा देने का इतना नायाब तरीका आजतक ना तो किसी ने देखा होगा ना ही किसी ने सोचा होगा.....
इसीलिए... इंसानियत के नाते मैं भी एक सलाह दे देता हूँ कि......
देखो पिग्गितानियो.....
ये मत समझना कि तुम्हारे सामने .... कोई "कांग्रेसिया मुर्दान" खड़ा है....!
जान लो कि इस बार तुम्हारे सामने ..... भारत का शेर "मोदी महान" खड़ा है...!!
जान लो कि इस बार तुम्हारे सामने ..... भारत का शेर "मोदी महान" खड़ा है...!!
जय महाकाल...!!!
--- कुमार सतीश जी से साभार
Tuesday, 20 May 2014
Finally Modi won !!!
I am very happy. Because my favourite & most powerful man won this race.I thank to all Indian people who gave their valuable vote to modi.
Few points about modi.....
![]() |
| Prime Minister of India Mr. Narendra Modi |
- He born on:- 17 September 1950 (age 63)
- His mother name :- Jashodaben Chimanlal Modi
- He was the third of six children born to Damodardas Mulchand Modi and his wife, Heeraben.
- Narendra Modi's past was very poor. He was small tea seller.
- Modi left his house for Doing best of something so he left his house & Little is known of the two years that Modi spent travelling
- Narendra Modi was 14 chief minister of Gujrat State.
- Best slogan of Narendra modi in hindi:-
२) अबकी बार मोदी सरकार
३) मोदी जी को लायेंगे देश को बचायेंगे
४) हर हर मोदीघर घर मोदीअब तो सारा देश है मोदी
५)भारत को मोदी कर रहे साफ झाड़ू ले के करेंगे " क्या आप " ?
Thursday, 6 March 2014
Keybord shortcut keys of Microsoft windows......
1. टैब
को खोलना और बंद करनाअगर आप गूगल क्रोम या मोज़िला फॉयरफॉक्स जैसे ब्राउज़र के
किसी टैब को बंद करना चाहते, तो Ctrl+W दबाएं। Ctrl+Shift+w
दबाने से पूरी विंडो बंद हो जाएगी।
2. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में फॉन्ट साइज घटाना या बढ़ानामाइक्रोसॉफ्ट वर्ड में
काम कर रहे हैं, तो फॉन्ट घटाने-बढ़ाने के लिए माउस या टचपैड
पर हाथ ले जाने की जरूरत नहीं है। फॉन्च साइज बढ़ाने के Ctrl+] और फॉन्ट साइज घटाने के लिए Ctrl+[ दबाएं परेशान न
हों। केवल Ctrl+Shift+T दबाएं।
3. विंडो का साइज घटाना-बढ़ाना (ज़ूम आउट - ज़ूम इन करना)अगर आपने ब्राउज़र
खोला हुआ है और विंडो को ज़ूम आउट या ज़ूम इन करने की जरूरत है, तो Ctrl के साथ + साइन दबाकर ज़ूम इन और Ctrl
के साथ - साइन दबाकर ज़ूम इन कर सकते हैं। अगर आप लैपटॉप इस्तेमाल
कर रहे हैं या कीबोर्ड पर अल्फाबेट्स के ऊपर मौजूद बटन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं
तो आपको कंट्रोल के साथ शिफ्ट भी दबाना होगा।
4. विंडोज़ या ऐप्लिकेशन के बीच एक-दूसरे पर जानाकई बार हम कई विंडो या
ऐप्लिकेशन खोलकर काम करते हैं। हर बार दूसरे ऐप्लिकेशन या विंडो में जाने के लिए
माउस पकड़ना परेशानी वाला काम लगता है। इसके लिए आप Alt+Tab का
इस्तेमाल कर सकते हैं। विंडोज़ 7 और विंडोज़ 8 में आपको विंडोज़ बटन के साथ टैब बटन दबाना पड़ेगा।
5. फाइल्स डिलीट करनाजब आप फाइल्स डिलीट करते हैं, तो
वह रीसाइकल बिन में जाती है और वहां से भी आपको डिलीट करना पड़ता है। अगर आप Shift+Delte
का इस्तेमाल करेंगे, तो फाइल रीसाइकल बिन में
नहीं जाएगी और वह पूरी तरह डिलीट हो जाएगी।
6. स्क्रीनशॉट लेनाकई बार आपको काम करते हुए स्क्रीनशॉट लेने की जरूरत महसूस
होती है। डेस्कटॉप में प्रिंट स्क्रीन और लैपटॉप में Fn+Print Screen दबाएं और पेंट या फोटोशॉप में नई फाइल खोलकर पेस्ट कर दें।
Saurabh Nalamwar
नोकरी मिळाली नाही
तर बनला `फेसबुक`चा डायरेक्टर!
जिद्द असावी तर कशी... फेसबुकच्या नव्या
डायरेक्टरसारखी... असं म्हटलं तर आता वावगं ठरणार नाही. होय, कारण नुकतंच फेसबुकच्या
बोर्ड ऑफ डायरेक्टरमध्ये एन्ट्री मिळवणाऱ्या जन कूम यांना एकेकाळी याच फेसबुकनं
नोकरी देण्यासही नकार दिला होता.
व्हॉटसअपचे सीईओ जन कूम आणि त्यांचा सहकारी ब्रायन एक्टन यांना काही वर्षांपूर्वी फेसबुकनं नोकरी देण्यासही नकार दिला होता. परंतु, याच कूम यांना फेसबुकनं आता आपल्या बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्सच्या यादीत सहभागी करून घेतलंय. फेसबुकशी केलेल्या या करारानुसार जन कूम हे जवळपास ४२,१६० करोड रुपयांच्या संपत्तीचे एकटे मालक बनणार आहेत.
व्हॉटसअपचे सीईओ जन कूम आणि त्यांचा सहकारी ब्रायन एक्टन यांना काही वर्षांपूर्वी फेसबुकनं नोकरी देण्यासही नकार दिला होता. परंतु, याच कूम यांना फेसबुकनं आता आपल्या बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्सच्या यादीत सहभागी करून घेतलंय. फेसबुकशी केलेल्या या करारानुसार जन कूम हे जवळपास ४२,१६० करोड रुपयांच्या संपत्तीचे एकटे मालक बनणार आहेत.
Sunday, 19 January 2014
Subscribe to:
Comments (Atom)






